#MuktsarPolice #LawrenceBishnoi #TransitRemand
फिरौती के एक मामले में मुक्तसर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली से मुक्तसर लाकर सीजेएम अदालत में पेश किया। इस दौरान अदालत ने पुलिस को लॉरेंस का छह दिन का रिमांड दिया। जिसके बाद उसे खरड़ हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया गया। जहां पुलिस द्वारा उससे फिरौती मामले में पूछताछ की जाएगी।