#JalandharPolice #GangsterLawrenceBishnoi #10DaysRemand
हत्याओं और हथियारों की सप्लाई मामले में वांछित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जालंधर पुलिस ने 10 दिन का रिमांड हासिल किया है। शुक्रवार को पूरे सुरक्षा इंतजामों के बीच जालंधर पुलिस ने मोगा से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गैंगस्टर को अदालत में पेश किया। गैंगस्टर की पेशी के दौरान जालंधर पुलिस पूरी अलर्ट थी।