#Panipat #VillageGogwan #BeatenUp #InLaws
Love marriage के बाद in laws के यहां जाना एक युवक को महंगा पड़ गया। ससुराल गया पति अस्पताल पहुंच गया। ससुराल जाने पर उसके सालों ने उसे खंभे से बांध दिया और जमकर पीटा। आस पड़ोस के लोगों ने किसी तरह उसे छुड़वाया और उसकी जान बचाई। मामला पानीपत के पुराना औद्योगिक क्षेत्र का है।
पुलिस ने पति की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, शामली के गांव गोगवान निवासी अनिल ने तीन महीने पहले मनीषा के साथ लव मैरिज की थी। मनीषा ने मायके जाने की जिद की। पत्नी अपने परिवार से अनिल को मिलवाना चाहती थी।