नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर के खिलाफ जिला कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है...ऐसे में माना जा रहा है कि, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई विधायक सुमित्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है...विधायक पर आरोप है कि, उपचुनाव में उन्होने चुनाव आयोग को अपने जानकारी गलत दी है...देखिये रिपोर्ट...