हरियाणा (Haryana) के कांग्रेस विधायक कुलदीप विश्नोई (Congress MLA Kuldeep Bishnoi) को जान से मारने की धमकी मिली है. एक अंजान शख्स ने विश्नोई को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की तरह अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. कुलदीप बिश्नोई को भेजी गई धमकी का स्क्रीन शॉट उन्होंने एबीपी न्यूज (ABP News) के साथ भी साझा किया है. व्हाट्सएप मैसेज में लिखा है कि अरे! कुलदीप तेरी वजह से पूरे समाज की बदनामी हो रही है, समय रहते सुधर जा वरना जो मूसे वाले के साथ हुआ वही तेरे साथ भी होगा.