Bad news has come out of Kannada cinema. Actor Satish Vajra passed away. His blood-stained body has been found from the actor's house. The actor lived in RR Nagar, Bangalore. It is being said that some unknown person has killed Satish. Three months ago, the actor's wife also committed suicide. The police suspect that Satish was killed by his wife's brother. Police is searching for him. The fans have got a big shock due to the death of the actor.
कन्नड़ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आई है। एक्टर सतीश वज्र का निधन हो गया। एक्टर के घर से उनकी खून से सनी बॉडी मिली है। एक्टर बेंगलुरु के आरआर नगर में रहते थे। कहा जा रहा है कि सतीश की किसी अज्ञात शख्स ने हत्या कर दी है। तीन महीने पहले एक्टर की पत्नी ने भी खुदखुशी कर ली थी। पुलिस को शक है कि सतीश को उनकी पत्नी के भाई ने मारा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एक्टर के निधन से फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है।
#Kannadaactor #Sathishvajra