पटना, 30 जून 2022। बिहार में शिक्षा व्यवस्था की आए दिन पोल खुल रही है, इसके बावजूद सरकार की तरफ़ शिक्षा स्तर में शुधार के लिए कोई ठोस क़दम नहीं उठाया जा रहा है। ताजा मामला बिहार के मुंगेर ज़िला का है जहां मोबाइल की रौशनी में छात्रों ने परीक्षा दिया है। बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल वायरल वीडियो बखूबी बयान कर रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बच्चे मोबाइल कि रौशनी में परीक्षा दे रहे हैं।