पटना (Patna) के दानापुर से गिरफ्तार मोहम्मद जलालुद्दीन (Mohammad jalaluddin) पुलिस विभाग से रिटायर्ड है. पहले बिहार (Bihar) फिर झारखंड पुलिस (Police) में सालों तक जलालुद्दीन दारोगा (Sub Inspector)के पद पर तैनात था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों संदिग्ध युवाओं को गुपचुप तरीके से ट्रेनिंग देते थे. साथ ही देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त थे. पुलिस ने इन दोनों के पास से पीएफआई (PFI) का झंडा, बुकलेट, पंपलेट और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं. जिसमें भारत (India) को 2047 तक इस्लामिक मुल्क बनाने का जिक्र किया गया है.
#BiharPolice #TerrorModule #SIMI
Bihar, Bihar Police, Phulwari Sharif, Terror Module in Phulwari Sharif, Two suspected terrorists arrested, SSp Manish kumar, PM Modi, PFI, SDPI, PM Narendra Modi