सत्ता बदल गई, सरकार बदल गई. अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार के वक्त किए गए कामों का हिसाब-किताब शुरू है. आदित्य ठाकरे पर्यावरण बचाने के नाम पर मुंबई के आरे इलाके में मेट्रो कार शेड बनाए जाने के विरोध में मुहिम चला रहे थे. अब उनका पर्यावरण विभाग ही पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की बीजेपी सरकार के राडार पर आ गया है.