सावन में हरियाली तीज और कजरी तीज के बाद अब भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। इस साल हरतालिका तीज मंगलवार 30 अगस्त 2022 को पड़ रही है। हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती है। वहीं कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को रखती है। मान्यता है कुंवारी कन्याएं यदि हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं तो उन्हें योग्य वर की प्राप्ति होती है। हरतालिका तीज का व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है। क्योंकि इसमें पूरे दिन महिलाएं बिना पानी के यानी निर्जला व्रत रखती हैं और फिर अगले दिन व्रत का पारण करती हैं। आईए जानते है इसमें व्रत से पहले और बाद में क्या खाना चाहिए ।
After Hariyali Teej and Kajari Teej in Sawan, now Hartalika Teej fast will be observed on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Bhadrapad month. This year Hartalika Teej is falling on Tuesday, 30 August 2022. The fast of Hartalika Teej is observed by married women for the long life of their husbands. On the other hand, unmarried girls also keep this fast. It is believed that if unmarried girls observe the fast of Hartalika Teej, then they get a suitable groom. The fast of Hartalika Teej is considered to be the most difficult of all the fasts. Because in this, women keep fast for the whole day without water i.e. Nirjala and then break the fast on the next day. Let us know what should be eaten before and after fasting.
#HartalikaTeej2022 #HartalikaTeejKyaKhayeKyaNahi