चौबीस घंटे के भीतर बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या में भले ही इजाफा हुआ है मगर राहत की बात यह है कि जिले की सभी नदियां उतार पर हैं। राप्ती को छोड़ बाकी सभी नदियां अपने खतरे के निशान से नीचे आ गई हैं। मंगलवार को प्रभावित गांवों की संख्या 295 से बढ़कर 302 हो गई। इनमें 139 गांव अभी भी चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं। करीब 1 लाख 90 हजार आबादी और 15 हजार 385 हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित है...
#gorakhpurflood #gorakhpurnews #raptiriver