RN Bhaskar ने गौतम अदाणी पर अपनी नई किताब, Gautam Adani: Reimagining Business In India And The World में, अदाणी के कारोबार की शुरुआत से लेकर, भारत के दिग्गज उद्योगपति बनने तक के उनके सफर को सामने रखा है. इस किताब पर बात करते हुए, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार पवन लाल ने बताया कि किताब में कई ऐसी बातों का पता चलता है जो आम लोगों को शायद ही पता हों.