#Fatehabad #Bhuna #MukeshMurder
फतेहाबाद के भूना मे दुकानदार गरीबदास के बेटे मुकेश के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लोग राजी हो गए हैं। प्रशासन से हुई वार्ता के बाद बंद बाजार खुल गए, साथ ही लोगों ने सड़क पर लगाए टैंट को हटा कर रोड भी खोल दिया। लोग मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा, सुरक्षा, आर्म्स लाइसेंस, मृतक की पत्नी को नौकरी और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।