नवरात्रि यानी नौ पवित्र रातें जिसमें नवदुर्गा अर्थात मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का समय होता है. साल 2023 में पहली नवरात्रि माघ महीने में आएगी. माघ माह की आने वाली नवरात्रि गुप्त नवरात्रि मानी जाती है. गुप्त नवरात्रि की देवियां 10 महाविद्या हैं, जिनकी आराधना से सिद्धियां प्राप्त की जाती हैं.माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 22 जनवरी 2023 से होगी. इसका समापन 30 जनवरी 2023 को होगा. ये नवरात्रि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक चलती है. इसी दिन व्रत का पारण किया जाएगा. मां दुर्गा के उपासक 9 दिन तक गुप्त तरीके से शक्ति साधना करते हैं.
Navratri means nine holy nights in which there is time to worship Navdurga means nine forms of Maa Durga. In the year 2023, the first Navratri will come in the month of Magh. The coming Navratri of Magh month is considered as Gupta Navratri. The Goddesses of Gupta Navratri are 10 Mahavidyas, by worshiping which achievements are achieved. Magh Gupta Navratri will start from January 22, 2023. It will end on 30 January 2023. This Navratri lasts from Pratipada Tithi of Shukla Paksha of Magha month till Navami. The fast will be celebrated on this day. Worshipers of Maa Durga do Shakti Sadhana in a secret way for 9 days.
#GuptNavratri2023