दिल्ली पुलिस सप्ताह (Delhi Police Week) 16 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को कुतुब मीनार (Qutub Minar) से हौज खास (Hauz Khas) तक साइकिल रैली (Cycle Rally) निकाली गई है. जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ आम जनता भी शामिल हुई.
delhi police, delhi police week, delhi police week cycle rally, delhi police cycle rally, delhi police cycle rally update, delhi police cycle rally video, delhi police cycle rally route video, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi, वन इंडिया हिंदी
#delhipolice #delhipoliceweek #shorts