जामुन को देखते ही मुंह में पानी आने लगता है खासकर कुछ बीमारों के लिए तो ये फल बहुत लाभदायक होता है. शुगर की बीमारी हो या कैंसर की बीमारी. जामुन के सेवन से तकरीबन दो दर्जन बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है. देश में कई विश्वविद्यालय की ओर से की गई रिसर्च से ये बात सामने आई है. औषधीय गुण के आधार पर आयुर्वेद और होम्योपैथी में इसका इस्तेमाल होने लगा है. लेकिन इसके अति सेवन या अलग अलग हालात में सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है. वीडियो में देखें जामुन खाने के नुकसान | जामुन कब नहीं खाना चाहिए | जामुन खाने से गैस बनती है क्या...
Mouth starts watering on seeing Jamun, especially for some sick people, so this fruit is very beneficial. Be it sugar disease or cancer disease. About two dozen diseases can be controlled by the consumption of berries. This thing has come to the fore from the research done by many universities in the country. On the basis of its medicinal properties, it is being used in Ayurveda and Homeopathy. But its excessive consumption or consumption in different circumstances can also be harmful. Watch Video and Know Jamun Khane Ke Nuksan | Jamun Kab Nahi Khana Chahiye | Jamun Khane Se Gas Banti Hai Kya...
#JamunKhaneKeNuksan
~PR.111~HT.178~