शिव के राज में बेखौफ शराब माफिया गली मोहल्लों में बिक रही अवैध शराब ज़िम्मेदार दे रहे बेतुका बयान

Halchal 24news 2023-06-01

Views 1

प्रदेश के मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जीरो टार्लेंस पर भारी जिले के शराब माफिया

शाम ढलते ही मुख्य बस स्टैंड में सक्रिय हो जाते है माफिया के गुर्गे

डिंडोरी आदिवासी बाहुल्य जिले में सक्रिय अवैध कारोबार करने वालों के लिए यह जिला इतना मुफीद है कि इनके आगे प्रशासन भी मूक दर्शक बना नजर आता है जिसकी बानगी है प्रतिबंध के बावजूद जिला मुख्यालय में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया जो बेखौफ होकर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे है। जिसका नजारा जिला मुख्यालय के राज्य परिवहन बस स्टैंड में देखने मिल जाता है शाम होते ही यहां जाम से जाम छालकाने का दौर शुरू हो जाता है जो देर रात तक चलता रहता है शराब माफिया के गुर्गे बेरोकटोक दो पहिया वाहन से शराब की खेफ हाथ ठेलो की गुमटियों तक पहुंचाते है बावजूद इसके अगर प्रशासनिक तंत्र को इसकी जानकारी नहीं है तो *इसे दिया तले अंधेरा ही कहा जायेगा* यहां उल्लेखनीय विषय यह है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान घोषणा किया था कि नर्मदा तट के किनारे 5 किलो मीटर की परिधि में बसे शहरों में शराब बिक्री नहीं को जायेगी और इसके बाद से शराब के ठेके बंद कर दिए गए थे पर इस आदिवासी बाहुल्य जिले में शिवराज सिंह के आदेशों पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया भारी पड़ते नजर आ रहे है जिसमें प्रशासनिक तंत्र की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है?

#cmshivrajsinghchouhan #jansamparkmp #news #dindori #mp #डिंडोरी #collector #pmmodi #शराब #अवैध_शराब #mafiya

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS