प्रेगनेंसी के दौरान अल्ट्रासाउंड से किसी प्रकार के नुकसान की सम्भावना बेहद ही कम होती है। इसके अलावा इससे शिशु के स्वास्थ्य पर भी कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है।अलग-अलग शोधों से यह बात साबित हो चुकी है कि अल्ट्रासाउंड की वजह से भ्रूण के विकास पर किसी तरह का असर नहीं पड़ता है। यहां तक कि जन्म के बाद भी बच्चे का विकास, सोचने-समझने की क्षमता, आध्यात्मिक समझ, बातचीत के तौर तरीके आदि में किसी तरह का कोई प्रभाव नजर नहीं आता है।प्रेगनेंसी में अल्ट्रासाउंड कराना सेफ है या नहीं ?
If medical science is to be believed, then experts confirm that there is very little chance of any kind of harm from ultrasound during pregnancy . Apart from this, there is no adverse effect on the health of the baby. Watch Video and Know Is Ultrasound harmful for baby during pregnancy ?
#PregnancyUltrasoundisSafeForBaby
~PR.111~HT.99~ED.117~