शरीर के विभिन्न अंगों पर बने निशान किसी न किसी वजह से जुड़े हुए होते हैं। कहा जाता है कि हर निशाना कुछ न कुछ संकेत देता है या फिर पुरानी जिंदगी से जुड़ा रहता है। व्यक्ति के शरीर में कई तरह के निशान पाए जाते है। ज्योतिष विज्ञान के हिसाब से हर निशान का एक अलग मतलब होता है। व्यक्ति के माथे की रेखाओं से लेकर हाथ की रेखाओं तक।ऐसे में बात करें नाखून पर बने आधा सफेद चांद वाले निशान कि तो ये शरीर का पूरा सच बता देती है। जिन व्यक्तियों के नाखून पर आधा चाँद बना होता है ऐसे व्यक्ति विपत्तियों से सदा घिरे रहते है।
#NakhunParAadhaChandKaMatlab
~HT.178~PR.111~ED.120~