करवाचौथ का व्रत सूर्योदय से शुरू होता है। व्रत आरंभ करने से पहले बहू सास की ओर से भेंट में दी गई सरगी का सामान खाती है। इसमें फल से लेकर सूखे मेवे आदि जरूरी चीजें होती हैं। इन्हें खाने से पूरे दिन व्रत में थकान नहीं लगती है और भूख प्यास से बेचैनी नहीं लगती है। आमतौर पर सरगी की प्रथा पंजाबी समुदाय में ज्यादा प्रचलन में है, लेकिन अब इसे दूसरे लोग भी अपनाते हैं। सरगी एक तरह से व्रत के लिए सास की ओर से दिया गया आशीर्वाद होता है। वीडियो में देखें करवा चौथ सरगी आइटम्स लिस्ट 2023..
Karva Chauth fast starts from sunrise. Before starting the fast, the daughter-in-law eats the sargi items gifted by her mother-in-law. It contains essential things ranging from fruits to dry fruits etc. By eating these, one does not feel tired while fasting throughout the day and one does not feel restless due to hunger and thirst. Generally, the practice of Sargi is more prevalent in the Punjabi community, but now it is also adopted by other people. Sargi is a kind of blessing given by mother-in-law for the fast.Karwa Chauth Sargi Item List 2023: Karwa Chauth sargi me kya khaye Kya Nahi ?
#KarwaChauthSargiItemList2023
~PR.111~ED.120~HT.98~