प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को खुद के साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत का पूरा ध्यान रखना होता है। इस समय महिलाओं को डाइट में पौष्टिक चीजों का सेवन करना चाहिए। इस समय महिलाओं की लाइफस्टाइल और डाइट का असर बच्चे के विकास पर पड़ता है। इसलिए डॉक्टर महिलाओं को ड्राई फ्रूट्स और नट्स खाने की सलाह देते हैं। साथ ही, सब्जियों में हरी सब्जियां, गोभी व ब्रोकली खाना फायदेमंंद होता है। तो ऐसे में जानते है की आखिर प्रेगनेंसी में फूल गोभी खाने के क्या फायदे होते है ?
During pregnancy, women have to take full care of themselves as well as the health of the child in the womb. At this time, women should consume nutritious things in their diet. At this time, the lifestyle and diet of women affect the development of the child. Therefore doctors advise women to eat dry fruits and nuts. Also, among vegetables, eating green vegetables, cabbage and broccoli is beneficial. So, let us know what are the benefits of eating cauliflower during pregnancy?
#PregnancyMePhoolgobhiKhaneKeFayde, #PregnancyMePhoolGobhiKhaSakteHai, #BenefitsOfEatingCaulitflowerDuringPregnancy, #CaulflowerGoddForPregnancy
~HT.97~PR.266~ED.118~