पानी की किल्लत पर Supreme Court' के फैसले पर Shehzad Poonawalla ने AAP को घेरा

IANS INDIA 2024-06-13

Views 15

दिल्ली में पानी की हो रही किल्लत को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के झूठ और फरेब पर करारा प्रहार किया है I आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवासियों को बूंद- बंद के लिए तरसा दिया है उन्होंने कहा 10 साल से अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कभी हिमाचल, कभी हरियाणा पर दोष डाला है I सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि पानी की सप्लाई में कोई समस्या नहीं है तो फिर पानी जा कहां रहा है? उन्होंने कहा सबूत सामने आ चुका है जब हरियाणा से पानी दिल्ली आता है तो उसे चुराने का काम दिन दहाड़े होता है वो भी आम आदमी पार्टी के संरक्षण में I शहजाद पूनावाला ने कहा आप सरकार बताएं कि उनका क्या कनेक्शन है वाटर टैंक माफिया के साथ? उन्होंने कहा 10 साल पहले इन्होंने दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी के लिए कहा था पर घर-घर मोहल्ले - मोहल्ले दारू बिकवा दी परंतु साफ पानी नहीं भिजवाया I पूनावाला ने कहा जब भी इनसे पूछा जाता है तो ये अपना दोष दूसरों पर डालते हैं और दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है I

#ShehzadPoonawalla #delhiwatercrisis #DelhivsHaryana #HimachalPradesh #politicsonwater #AAP #WaterProblem #Delhi #BJP #arvindkejriwal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS