केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 25 जून के सवाल को लेकर कहा कि यह मानना हर इंसान का धर्म बनता है, जो लोकतंत्र का पुजारी है। पूरे इतिहास में अगर 25 जून को ना याद करें तो तो कभी लोकतंत्र जीवित नहीं रहेगा। अगर लोकतंत्र की मर्यादा की किसी ने हत्या की तो श्रीमती गांधी ने। और इसलिए हर इंसान का और कांग्रेसी जो नए आए हैं मैं उनसे भी कहूंगा कि वह भी उसे दिन शामिल हों।
#Delhi #25june #GirirajSingh #BlackDay #BJP #Congress #Constitution #Emergency