कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सीबीआई गुरुवार को स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करेगी। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ के मुद्दे पर बंगाल सरकार से रिपोर्ट भी तलब की थी। इस मामले पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से डॉक्टर आंदोलित हैं उनको भी हम संतुष्ट कर पाएं। कुछ ऐसा निष्कर्ष निकलना चाहिए क्योंकि डॉक्टर बिल्कुल लाजमी है कि वह सड़क पर हैं क्योंकि उनकी सुरक्षा का मसला है। वहीं वक्फ एक्ट अमेन्डमेंट मामले में गठित की गई जेपीसी की पहली बैठक पर खेड़ा ने कहा कि अभी कई जेपीसी और बनेंगे क्योंकि अब एक कमजोर सरकार है नरेंद्र मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं। विपक्ष की मांग बार-बार माननी पड़ेगी। अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो हमारा शीर्ष नेतृत्व 6 महीने में ही सरकार तोड़ देगा हरियाणा सरकार के मंत्री जेपी दलाल के इस बयान पर खेड़ा ने कहा कि वो सपने देखते रहें अब वो भारत नहीं रहा जो 2014 और 24 के बीच उनको मिला था भारत ने जवाब दिया है जनता ने जवाब दिया है। वहीं पोलैंड में पीएम मोदी के बयान को लेकर खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने और भी दो-तीन लाइन आगे बोलीं विदेश जाकर देश की पुरानी सरकारों के लिए पिछली सरकारों की निंदा करना किसी प्रधानमंत्री ने कभी नहीं किया लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने यह बार-बार किया। वहीं राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर पवन खेड़ा ने कहा कि देखिए चुनाव पहले जब हम थे यूपीए तो 72-73 प्रतिशत वोटिंग परसेंटेज होता था अब ये हालत है कि 10 साल में चुनाव ही नहीं करा पाए। अब चुनाव हो रहा है हमें पूरी उम्मीद है शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होगा।
#Pawankhera #congress #Kolkatarapemurdercase #supremecourt #haryanaelection #jammukashmirelection #RahulGandhi #pmmodi