Waqf Board Amendment Bill पर बनी JPC की पहली मीटिंग को लेकर बोले Maulana Arshad Madni

IANS INDIA 2024-08-22

Views 9

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर गठित की गई जेपीसी की पहली बैठक गुरुवार को हुई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि वक्फ बोर्ड को लेकर अभी तक किसी नतीजे पर सरकार नहीं आई है। हमने अपनी इन बातों को रखा है यह बात आप तक भी पहुंच रही है और आपके जरिए सरकार तक भी पहुंचेगी हमारा नजरिया ये हैं वह क्या करती है जब यह बात खुलकर सामने आएगी। अब यह पता चलेगा कि हम अपनी तहरीर के अंदर कामयाब हुए या नहीं और अगर कामयाब नहीं हुए तो एत्तेज़ाद का मसला उसके बाद है।

#maulanaarshadmadni #jamiatulemaehind #waqfboardamendmentbill

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS