मौलाना तौकीर रजा द्वारा हिंदू संगठनों पर लगाए गए लिंचिंग और हिंदू मुस्लिम में फसाद कराने के आरोपों पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि इस देश में जिहाद के नाम पर क्या-क्या होता है जो मुसलमान नहीं है उन पर हमला किया जाता है, लूटपाट करना, हत्या करना, महिलाओं का अपहरण करना। हिंदू धर्म तो शांति सिखाता है हम तो एक हर एक मंत्र के बाद तीन बार बोलते हैं ओम शांति शांति शांति, संविधान को मानते हैं, कानून को मानते हैं। विश्व के इतिहास में आज तक किसी को जबरदस्ती हिंदू नहीं बनाया, यह आरोप बेबुनियाद है। इसके अलावा आलोक कुमार ने मौलाना तौकीर रजा द्वारा कानून व्यवस्था के मोर्चे पर सीएम योगी की तारीफ, कोलकाता रेप-मर्डर केस और मुसलमानों के सड़कों पर निकलकर आने की चुनौती देने की बात पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की।
#maulanatauqeerraza #vishwahinduparishad #alokkumar #muslimpopulation #cmyogi #kolkatarapemurdercase