राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने जनगणना के सवाल को लेकर कहा कि जनगणना संविधान द्वारा निर्धारित प्रक्रिया है, जो हर 10 साल में होती है। जाति जनगणना होनी चाहिए या नहीं, यह अलग विषय है, लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। समाज को बांटने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। 2011 में अंतिम जनगणना हुई थी, विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, वे केवल मुद्दा विहीन राजनीति कर रहे हैं। देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की प्राथमिकता रही है, और केंद्र सरकार इस सपने को साकार करने के लिए काम कर रही है।
#Census2024 #CasteCensus #DevelopmentPolitics #GoodGovernance #InclusiveGrowth #SocialUnity