नांदेड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के रण में उतरे हुए हैं। अकोला के बाद नांदेड़ में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप बताइए धारा 370 को क्या कभी जिंदा होने दोगे ? लेकिन कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ है अभी जम्मू कश्मीर में चुनाव हुए थे वहां कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाने का मौका मिला। सरकार बनाते ही जैसे ही ये लोग विधानसभा में गए इन्होंने 370 को फिर से लागू करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। कांग्रेस वालों से पूछिए ये 370 से इतना प्यार क्यों है उनको, हमें जम्मू कश्मीर से प्यार है उन्हें 370 से प्यार है। जब से जम्मू कश्मीर से 370 हटा वहां आतंकवाद की कमर टूटी कि नहीं टूटी ? लालचौक पर तिरंगा फहराया कि नहीं ? वहां अलगाववादी अलग थलग पड़ गए कि नहीं पड़ गए ? कश्मीर में विकास को नई गति मिली है। वहां लोकतंत्र मजबूत हुआ है। दलितों को पहली बार उनके अधिकार मिले हैं लेकिन इससे सबसे ज्यादा परेशान हुआ पाकिस्तान और दूसरा कांग्रेस और उसके साथी। कांग्रेस ने पाकिस्तान का एजेंडा जम्मू कश्मीर की विधानसभा के अंदर चला दिया है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #nanded #maharashtraelection #pmmodielectionrally