Waqf Bill पर बनी JPC के अध्यक्ष Jagdambika Pal ने समिति के काम को लेकर दी बड़ी जानकारी

IANS INDIA 2024-12-02

Views 4

दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गठित जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमारी समिति के मेंबर ने वक्फ के कहने पर राज्यों से भी ब्यौरा मांगा है जहां उनका कहना है की अतिक्रमण है। राज्य सरकार कहती है कि हमारी जमीन पर वक्फ का कब्जा है हमने सारी डिटेल मांगी है। अब देखते हैं क्या निकलता है, अगर जरुरत पड़ती है तो हम उस राज्य के मुख्य सचिव को या अल्पसंख्यक विभाग के सचिव को बुलाएंगे। कल्याण बनर्जी को सुनिए वो कह रहे हैं कि जहा नमाज पढ़ेंगे वो जमीन वक्फ की हो जाएगी। JPC में बैठक चल रही है। ममता बनर्जी सरकार इस बिल के खिलाफ बिल ला रही है। मुसलमानो को बस वो संदेश देना चाहती हैं कि हम उनके साथ हैं।

#Waqfboardamendmentbill #jointparliamentarycommittee #jagdambikapal #kalyanbanerjee #waqfboard

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS