दिल्ली: दिल्ली के कोंडली विधानसभा में स्थित मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति पर बात करते हुए स्थानीय निवासी महिला रूबी देवी ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक की हालत बहुत खराब है। क्लीनिक के आसपास कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। क्लीनिक के आसपास कचरा फैला हुआ है और डॉक्टरों को समय पर वेतन नहीं मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि वह इलाज करवाने आई थीं, लेकिन क्लीनिक में सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें निराशा हुई। रूबी देवी ने आरोप लगाया कि डीटीसी बस में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा के बावजूद, बस ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते हैं।
#mohallaclinic #arvindkejriwal #aap #cmatishi #bus #delhi #delhinews #aamaadmiparty #govtdoctor