लखनऊ, यूपी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा सरकार में बैठे बीजेपी के लोग भाईचारे के पक्ष में नहीं है। ये दरारवादी पार्टी है। बीजेपी दरारवादी पार्टी है इनके लिए इंसानियत का कोई मोल नहीं है क्योंकि उसे से वो राजनीतिक लाभ लेना चाहते। बीजेपी के कार्यकाल का आकलन करे तो ये हृदयहीन पार्टी है। इतनी घटनाएं होने के बाद भी कोई सहानुभूति नहीं। बीजेपी सरकार के दो पलडे हैं, एक है पीडीए के खिलाफ अन्याय और दूसरा है भ्रष्टाचार। उन्हीं के अपने लोग भ्रष्टाचार के किस सीमा तक एक दूसरे पर आरोप लगा रहे यह बात जो राजनीति को समझते होंगे वो इस अच्छे से समझते हैं।
#Lucknow #UP #SamajwadiParty #AkhileshYadav #PDA #corruption #BJPgovernment #divisiveparty #Sambhal #Sambhalincident