ओमान की राजधानी मस्कट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय कूटनीतिक कार्यक्रम में भाग लेकर भारत–ओमान रिश्तों को नई मजबूती दी। ओमान के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मामलों के प्रभारी सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद द्वारा आयोजित औपचारिक रात्रिभोज में पीएम मोदी की उपस्थिति को दोनों देशों के बीच बढ़ते भरोसे का प्रतीक माना जा रहा है। इस अवसर पर द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श की संभावना रही। यह कार्यक्रम भारत की सक्रिय विदेश नीति और खाड़ी क्षेत्र के साथ रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
#PMModi #Muscat #Oman #IndiaOmanRelations #DiplomaticVisit NarendraModi #PMModiArrivesOman #PMModiInMuscat #ModiOmanVisit #PMModiVisitUpdate
~HT.318~ED.106~