बॉलीवुड की पॉपुलर और वर्सेटाइल एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिफरेंट थॉट और खास लम्हों को शेयर करते हैं। वेटरन एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नए साल को लेकर अपने विचार फैंस के बीच शेयर किए हैं। अनुपम खेर ने शेयर किए गए वीडियो में बताया कि उन्होंने बीते साल 2025 से क्या सीखा और सोशल मीडिया यूजर्स को कहा, "हो सकता है कि सीखी हुई इन छोटी-छोटी चीजों में से कुछ आपके काम आ जाएं।" बाद में उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा अनुपम खेर ने वीडियो के साथ एक खास कैप्शन लिखा है। उनके इस स्पेशल पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आए।
#AnupamKher #Bollywood #NewYearMessage #LifeLessons #InstagramVideo #Motivation #Inspiration #NewYear2026 #Reflections #VeteranActor #PositiveVibes #CelebrityNews #IndianCinema #PersonalGrowth #Wisdom #NewYearWishes #ViralVideo #Mindfulness #Gratitude #Hope #FansLove #HappyNewYear #IANS