बॉलीवुड वेटरन एक्टर, डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर अनुपम खेर ने साल के आखिरी दिन, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साल 2025 के अपने एक्सपीरियंस और मिली सीख को लेकर अपने विचारों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस के बीच शेयर किया है। जिसमें अनुपम खेर ने कहा, कि "साल सच में खत्म नहीं होता, ये हमारे अंदर धीरे-धीरे बस जाता है... नया साल कोई नई राह नहीं है, बल्कि वही जर्नी है, जिसकी राह पर हम थोड़ा और जागरूक होकर चलते हैं।" इसके अलावा उन्होंने इस नोट को इंस्टा स्टोरीज पर रीपोस्ट भी किया है। उनके इस डीप थॉट पर फैंस हार्ट इमोजीस और अलग अलग रिएक्शन के साथ प्यार बरसाते नजर आए।
#AnupamKher #Bollywood #ActorLife #Director #Producer #InstagramPost #NewYear2026 #YearEndReflections #LifeJourney #Awareness #Inspiration #Motivation #Wisdom #FansLove #SocialMediaThoughts #DeepThoughts #YearEnd #Learning #Experience #LifeLessons #PositiveVibes #Celebration #IANS