Team India's head coach Ravi Shastri says that this time team India's visit to South Africa will be special. He says team India will surely create history in South Africa by winning series in South Africa. Team India respects every opponent team and believes that no team is weak he added. But, this time team India is in good form and we do expect to receive good news from South Africa regarding the victory of team India. What else he said, find out details here in this video.
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में भारत को मिली जीत के बाद अब टीम इंडिया लगातार ख़ुशी मना रही है, इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम का मनोबल बढ़ाते हुए एक ख़ास बात कही है. रवि शास्त्री ने कहा की टीम इंडिया फिलहाल ज़बरदस्त फॉर्म में हैं और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूँ कि टीम इंडिया इस बार साउथ अफ्रीका के दौरे में कमाल करने वाली है. बीते लम्बे अरसे से चले आ रहे जीत के सूखे को टीम इंडिया अब बदलकर इतिहास रचने को तैयार है, जानें पूरी ख़बर.