Shane Watson Completed 7000 runs in T-20 Cricket career. Shane watson who played a wonderful and historical knock of 117 runs. Shane watson also smashed 150 six in IPL career. Shane watson also became fourth player to hit two century in a IPL season.
शेन वॉटसन ने अपने टी-20 करियर में 7000 रन पूरे कर लिए हैं. वॉटसन ने ये मुकाम अपने 273वें टी-20 मैच में हासिल किया. क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके शेन वॉटसन का इस समय भी रिकॉर्ड बनाना ये साबित करता है कि वह कितने बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं. वॉटसन के नाम अब टी-20 में 7010 रन हैं. जिसमें उन्होंने चार शतक और 40 अर्धशतक बनाए हैं. इसके अलावा शेन वॉटसन ने आईपीएल टी-20 करियर में 150 छक्के भी पूरे किये. वहीं, ओवरऑल छक्कों पर बात करें तो वॉटसन के नाम अब 371 छक्के हो चुके हैं. इसके अलावा वह आईपीएल के एक ही सीजन में दो शतक लगाने वाले चौथे क्रिकेटर भी बने.