Sachin Tendulkar Congratulates MS Dhoni and Chennai Super kings after Victory over sunrisers Hyderabad. MS Dhoni won IPL season 11. This is the third IPL trophy of DHoni's Career. Shane watson played a historic innings of 117 runs against Sunrisers Hyderabad. After victory, many cricket fraternities congratulated team and MS dhoni.
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. शेन वॉटसन की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया. ये धोनी के करियर का तीसरा आईपीएल खिताब भी है. जीत दर्ज करने के बाद धोनी को कई क्रिकेट हस्तियों ने बधाई दी. इस मामले में सचिन तेंदुलकर भी कहाँ पीछे हटने वाले थे. सचिन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर धोनी सहित चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल खिताब जीतने पर बधाई दी.