Australia might have been outwitted in the opening Test but former skipper Ricky Ponting believes the hosts will hold an edge over India in the second Test at Perth beginning Friday.Ponting said Australia should avoid any knee-jerk reaction and retain the batting order and field the same playing XI in the second Test, despite Aaron Finch’s failure as an opener.The selectors, coach Justin Langer and skipper Tim Paine had backed Finch to open the Australian innings in Adelaide and Ponting feels they shouldn’t change their opinion after just one Test.
#IndiaVsAustralia #RickyPonting #PerthTest
एडिलेड ओवल में खेले गए चार टेस्ट मैचों की 'बॉर्डर-गावस्कर टॉफी' सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के हाथों 31 रन से हार झेलनी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कुछ सलाह दिया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई को पर्थ में 14 दिसंबर से पर्थ में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। रिकी पोंटिंग ने टीम के बल्लेबाजी क्रम में भी किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करने के लिए कहा है। उनका मानना है कि एक टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव एक प्रकार की अनावश्यक प्रतिक्रिया होगी। रिकी पोटिंग ने कहा कि एक टेस्ट मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई को आरोन फिंच को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।