SOTY 2 Actor Aditya Seal On Nepotism: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्टर आदित्य सील ने नेपोटिज्म विषय पर अपने विचार रखे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि करण जौहर ने टेलेंट को लॉन्च किया है. इसके चलते ही आज आलिया भट्ट स्काई पर हैं. वही तारा सुतारिया की एक्टिंग की भी आदित्य ने तारीफ की है.