शाहजहांपुर के सदर बाजार क्षेत्र के गांव चिनौर में एक युवक ने डिप्रेशन में आकर खुद को 315 बोर के तमंचे से गोली मार ली, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई!आपको बता दें कि चिनौर निवासी 25 वर्षीय अरुण वर्मा ने खुद को गोली मार ली, मृतक के पिता रामा आसरे ने बताया कि अरूण शराब पीने का आदी था और मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था, उसकी पत्नी सावित्री मायके गई थी। अरूण घर पर अकेले था, वह कई दिन से डिप्रेशन में था। मृतक चार भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। इस घटना के बाद स ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।