भदोही: पुलिस ने शव को लिया कब्जे में भेजा पोस्टमार्टम को भदोही जिले में आज एक अजीब मामला सामने आया। भदोही जिले के फतेहपुर गांव के पास एयरगन द्वारा एक कालीन निर्यातक ने बंदर को मार गिराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कालीन निर्यातक को मय एयर गन कब्जे में ले लिया है और वन विभाग द्वारा वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।