After defeating the Sri Lankan team 2–0 in the 3-match T20 series, the Indian team will now face a strong Australian team. There is a 3 match ODI series between India and Australia. The year 2020 has been started by the Indian team with a win, while the Australian team has clean sweep against New Zealand in Test series. The fight between India and the Australian team is going to be tremendous.
श्रीलंकाई टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से परास्त करने के बाद अब भारतीय टीम का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम से होना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है। साल 2020 की शुरुआत भारतीय टीम ने जीत के साथ की है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर लौटी है। ऐसे में भारत और कंगारू टीम के बीच लड़ाई जबरदस्त होने वाली है। पहले वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर पसीना बहाया है।
#IndiavsAUS #1stODI #Australianplayers