Mauni Amavasya 2020 : मौनी अमावस्या पर इस मंत्र का करें जाप | Mauni Amavasya Mantra |Oneindia Hindi

Views 2

It is said that by performing charity on any auspicious day, its fruit increases by a hundred times. In such a situation, you should definitely do charity and charity on a particular fast-festival day. Bathing, donation is the same day as Mauni Amavasya, this time Mauni Amavasya is on January 24, the same day Saturn is entering Capricorn again after 30 years. A fast is observed on Mauni Amavasya keeping silence. According to the scriptures, keeping silence, bathing the Ganges and donating on this day gives special results. It is said about Amavasya that no one should think inauspicious on this day through mind, action and speech. While doing Upanshu Kriya with closed lips only, Om Namo Bhagavate Vasudevaya, Om Khakholkaya Nam :, Om Nam: Shivaaya should be offered arghyao while reciting the mantra.

कहते हैं कि किसी भी शुभ दिन दान-पुण्य करने से उसका फल सौ गुणा तक बढ़ जाता है। ऐसे में आपको किसी विशेष व्रत-त्योहार के दिन दान-पुण्य जरूर करना चाहिए । स्नान, दान का ऐसा ही दिन है मौनी अमावस्या, इस बार मौनी अमावस्या 24 जनवरी को है, इसी दिन शनि 30 वर्षों के बाद दोबारा मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। मौनी अमावस्या पर मौन रख व्रत किया जाता है । शास्त्रों के अनुसार इस दिन मौन रखना, गंगा स्नान करना और दान देने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। अमावस्या के विषय में कहा गया है कि इस दिन मन, कर्म तथा वाणी के जरिए किसी के लिए अशुभ नहीं सोचना चाहिए । केवल बंद होठों से उपांशु क्रिया करते हुए ओम नमो भगवते वासुदेवाय, ओम खखोल्काय नम:, ओम नम: शिवाय मंत्र पढ़ते हुए अर्घ्यओ आदि देना चाहिए ।

#MauniAmavasya2020 #MauniAmavasyaMantraJaap

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS