(Mauni Amavasya 2022) Mauni Amavasya is on Tuesday, February 1. Bathing, charity and fasting have special significance on this day.After chanting these mantras and bathing by applying the-rubbish on the body, then one gets the virtue of bathing in the Ganges. Do it on Amavasya day. Read the seventh chapter of the Gita on that day and God has given money, then on that day prepare sweets made of flour, gram flour and distribute it among poor children and girls and also distribute it to everyone in the name of their ancestors. Watch The Video and Know Mauni Amavasya Mantra Jaap.
(Mauni Amavasya 2022 ) मौनी अमावस्या मंगलवार 1 फरवरी 2022 को है। इस दिन स्नान, दान और व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान आदि कर पूरे दिन मौन रहकर उपवास करते है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है। इस दिन प्रयाग में स्नान करने का विधान है, ये संभव नहीं है तो ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा। ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा। ये मंत्र बोलकर उबटन को शरीर पर लगाकर स्नान करें तो गंगा स्नान का पुण्य मिलता है । मौनी अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हुए ॐकार का जाप करें तो घर से दरिद्रता भाग जाएगी, केवल बंद होठों से " ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, नम: तथा "ॐ नम: शिवाय " मंत्र का जप करते हुए अर्घ्य देने से पापों का शमन एवं पुण्य की प्राप्ति । वीडियो में जानें मौनी अमावस्या के लिए मंत्र जाप ।
#MauniAmavasyaMantra