24 जनवरी को माघ अमावस्या का व्रत किया जाएगा। इस अमावस्या का धार्मिक दृष्टि से बड़ा ही महत्व है, इसे मौनी अमावस्या कहा गया है। इस साल मौनी अमावस्या पर एक महासंयोग बनने जा रहा है जिसका लाभ सभी राशियों के लोगों को उठाना चाहिए। दरअसल इस दिन शनि महाराज अपनी राशि मकर में आकर 29 साल बाद पिता सूर्य देव से मिलने जा रहे हैं।ज्योतिषशास्त्र में अमावस्या तिथि के स्वामी शनि माने गए हैं। ऐसे में शनि महाराज का अपनी तिथि में अपनी खुद की राशि में प्रवेश एक दुर्लभ संयोग है। इसके अलावा मौनी अमावस्या को सर्वार्थ सिद्धि योग भी लगेगा। तो चलिए आपको बताते है इस दिन आप किन मंत्रों का जाप करें.
Magh Amavasya fast will be observed on 24th January. This Amavasya has great importance from the religious point of view, it has been called Mauni Amavasya. This year, a great coincidence is going to happen on Mauni Amavasya, which should be taken advantage of by people of all zodiac signs. In fact, on this day Shani Maharaj is going to meet father Surya Dev after 29 years after coming in his zodiac sign Capricorn. In astrology, Shani is considered the lord of Amavasya Tithi. In such a situation, Shani Maharaj's entry into his own zodiac on his date is a rare coincidence. Apart from this, there will also be Sarvartha Siddhi Yoga on Mauni Amavasya. So let us tell you which mantras you should chant on this day.
#MauniAmavasya2023 #Mantra