Five players have been sanctioned for brawling in the immediate aftermath of Bangladesh's victory over India in the under-19 World Cup final in South Africa at the weekend, the International Cricket Council (ICC) said on Monday.Bangladesh’s Mohammad Towhid Hridoy, Shamim Hossain and Rakibul Hasan while India’s Akash Singh and Ravi Bishnoi have been charged with violating Article 2.21 of the code.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में विवाद पैदा करने वाले खिलाड़ियों को खोज निकाला है। आइसीसी ने विश्व कप फाइनल में माहौल खराब करने के लिए 5 खिलाड़ियों को दोषी पाया है, जिनमें 3 बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं, जबकि 2 भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल हैं। आईसीसी ने बांग्लादेश के तौहीद, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन के साथ भारत के रवि बिश्नोई और आकाश सिंह को डिमेरिट पॉइंट दिए गए हैं।
#ICCU19WC2020 #RaviBishnoi #AkashSingh