The 2012 Delhi gang-rape continues with a mercy petition and trial. Nirbhaya gang-rape convicts were scheduled to be hanged on February 1, but using the law, the convicts are confusing the case between the mercy petition and the trial. Now today the hearing will be held once again in the Supreme Court. The mercy petition of convict Vinay Sharma has been turned down by the President, after which the convict has moved the Supreme Court against the President's decision. A petition challenging the President's decision is scheduled for hearing today.
साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप में दया याचिका और सुनवाई का दौर जारी है। 1 फरवरी को निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी होने वाली थी, लेकिन कानून का इस्तेमाल कर दोषी दया याचिका और सुनवाई के बीच मामले को उलझा रहे हैं। अब आज एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। दोषी विनय शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति ने ठुकरा दी है, जिसके बाद दोषी ने राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है। राष्ट्रपति के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका में आज सुनवाई होने वाली है।
#NirbhayaCase #SupremeCourt #oneindiahindi