इंदौर: कलेक्टर ने जिले के डॉक्टर और स्वास्थ अधिकारीयो के साथ बैठक की और टीकाकरण को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। पिछले कई समय से वैक्सीन का इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि नए साल में वैक्सीन/टीकाकरण लोगों को लगाना शुरू कर दिए जाएंगे। इसी मार्फत आज इंदौर रेसीडेंसी कोठी पर कलेक्टर द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की एक बैठक की गई। जिसमें वैक्सीन को लगाने के लिए अपनाए जाने वाले मापदंड, उसे रखने की व्यवस्था और टीकाकरण के अलग-अलग चरणों पर चर्चा हुई। कलेक्टर की मानें तो सबसे पहले हेल्थ वर्कर उसके बाद बुजुर्ग और प्राथमिकता वाले लोगों को पहले लगाई जाएगी। उसके बाद रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही आम लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने की इस प्रक्रिया में हजारों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।