गरोठ दुधाखेड़ी माताजी में राष्ट्र धर्म सम्मेलन करवाने वाले संत श्री मधुसूदन शास्त्री कामाख्या धाम असम के आह्वान पर 100000 दीपक जलाकर क्षेत्र में प्रसिद्धि पाने वाले संत को शनिवार दिल्ली में रक्तदान कर महामंडलेश्वर पट्टा अभिषेक कर महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महामंडलेश्वर मधुसूदन शास्त्री ने बताया कि सैनिक समारोह में बागा बॉर्डर पर 21 लाख दीप प्रज्वलित करेंगे, 251 फिट की भारत माता की मूर्ति की स्थापना करेंगे मंदसौर में या गांधी सागर लगाई जाएगी,एक अप्रैल से शिवना शुद्धिकरण यात्रा भी निकाली जाएगी। राष्ट्रीय संत को महामंडलेश्वर उपाधि मिलने पर दुधाखेड़ी में राष्ट्र धर्म सम्मेलन समिति बुधनपुर कुंतल खेड़ी के प्रबुद्ध जन पहुंचे, जगदीश गुर्जर जनपद अध्यक्ष नीमच, प्यार सिंह चुंडावत भादवा माता, वीरेंद्र यादव शामगढ़ भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।