मुज़फ्फरनगर में एक मजनू की धुनाई का एक वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है। जिसमे एक महिला एक बाईक सवार व्यक्ति की जमकर चपल से धुनाई कर रही है। बताया जा रहा है, की ये घटना तीन दिन पूर्व जानसठ कोतवाली क्षेत्र स्थित तहसील परिसर की है। वीडियो में महिला व्यक्ति की धुनाई करते हुए ये आरोप भी लगा रही है ,की वह मीरापुर स्थित अपने घर से जानसठ दवाई लेने के लिए आई थी। और आरोपी व्यक्ति वही से लगातार महिला का पीछा कर रहा था। जबकि पिटता हुआ व्यक्ति भी खुद को महिला का परिचित बता रहा है। जिस समय ये महिला इस व्यक्ति की चपल से खैर ले रही थी तभी किसी व्यक्ति ये ये पूरी घटना अपने मोबाईल में क़ैद कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दी। वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आई है। और मामले में कार्यवाही करने की बात कह रही है।